New Delhi: बिग बॉस 15 का फ़िनाले चल रहा है। इस बार दो दिन बिग बॉस का फ़िनाले चलने वाला है। वहीं अब कुछ ही घंटों बाद ये पता चल जाएगा कि आखिर कौन बिग बॉस 15 का विजेता बनने वाला है। ऐसे में बिग बॉस की टीम की तरफ से भी कई प्रोमो शेयर किए जा रहे हैं। इसी बीच एक प्रोमो टीम की ओर से साझा किया गया है जिसमें शहनाज़ गिल सलमान खान के साथ मस्ती करती हुई नज़र आ रही हैं। एक लंबे अरसे के बाद दर्शकों को शहनाज़ का ये पुराना अंदाज़ देखने को मिला है। कई लोग अब बिग बॉस में शहनाज को देखने के लिए बेताब हैं।
खुद को बताया इंडिया की कैटरीना कैफ
दरअसल हाल ही में बिग बॉस 15 की टीम ने एक प्रोमो साझा किया है जिसमें शहनाज़ गिल प्रतिभागियों और सलमान खान के साथ मस्ती कर रही हैं। प्रोमो में शहनाज़ ने खुद को अब इंडिया की शहनाज़ गिल बताया है। शहनाज़ ने कहा कि “अब शादी के बाद इंडिया की कैटरीना कैफ पंजाब की कैटरीना बन चुकी हैं वहीं पंजाब की कैटरीना कैफ इंडिया की शहनाज़ गिल बन चुकी हैं”
View this post on Instagram
सलमान खान के मुंह से उगलवाई ये बड़ी बात
सलमान और शहनाज़ की जुगलबंदी को भी खूब पसंद किया जा रहा है। बातों बातों में शहनाज़ ने सलमान से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी भी एक बात उगलवा ली है। बातों बातों में शहनाज़ ने सलमान से उगलवाया कि वे सिंगल नहीं हैं। इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें शहनाज़ बिग बॉस 15 के फ़िनाले सेट पर पहुँचकर सलमान को देखते ही इमोशनल हो गई हैं। इस वीडियो को देखकर वाकई शहनाज़ के फैन्स का भी दिल भर आया।