New Delhi: आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो रवीना टंडन को नहीं जानता होगा। बहुत कम उम्र में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली रवीना टंडन ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया है। आज भी दर्शक उन्हें “मस्त मस्त गर्ल” के नाम से जानते हैं। आज भी रवीना सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन इसी के चलते रवीना ने एक बार ऐसा खुलासा किया जिसके बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी।
दरअसल ये खुलासा उनकी दो बेटियों से जुड़ा हुआ था। माना जाता है कि रवीना शादी से पहले ही माँ बन गई थी। लेकिन उन्होंने कई वर्षों बाद इस बात का खुलासा किया था। वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत क दौरान ही इस पूरी बात का खुलासा किया था। आइए जानते हैं।
शादी से पहले दो बेटियाँ ली थी गोद
दरअसल ये बात तब की है जब रवीना ने 21 वर्ष की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उसी वक़्त छोटी उम्र में ही रवीना ने दो बेटियों को गुपचुप तरीके से गोद लिया था। खास बात ये थी की उस वक़्त रवीना की शादी भी नहीं हुई थी। उन्होंने अपनी बेटियों को छाया टंडन और पूजा टंडन का नाम दिया। दोनों को रवीना ने सिंगल मदर की तरह ही पाला।
अभिनेत्री ने किया था खुलासा
दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान रवीना ने बताया कि उस समय उन्हें टैब्लॉयड का डर था कि वे कैसे इस खबर को छापेंगे। रवीना के मुताबिक उस समय पत्रकारिता का स्तर ज्यादा अच्छा नहीं था। इसलिए उन्होंने इस बात को तब तक बाहर नहीं आने दिया जब तक उनकी बेटियों ने 10वीं को पास नहीं कर लिया। इसके बाद उनकी बेटी रवीना के साथ शूट पर जाने लगी तब रवीना ने लोगों को बताना शुरू किया। आज उनकी बेटी छाया कि शादी भी हो चुकी है और रवीना नानी भी बन चुकी हैं।