New Delhi: बॉलीवुड में सलमान खान एक जाना माना नाम हैं। सलमान ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर दर्शकों का दिल जीता है। आज फिल्मी करियर के इतने साल पूरे होने के बाद भी सलमान दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म थी जिसका नाम था “हम आपके हैं कौन” ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
लेकिन इस फिल्म में एक हीरोइन थी जो सलमान से शादी करना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। आज इस अभिनेत्री का पूरा लुक बदल चुका है। आज इस अभिनेत्री को देखकर शायद कुछ लोग इन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
फिल्म में रीटा करना चाहती थी सलमान से शादी
फिल्म हम आपके हैं कौन 1994 में रिलीज़ हुई थी। आज भी दर्शक इस फिल्म को टीवी पर देखना खूब पसंद करते हैं। फिल्म में रीटा का किरदार साहिला चड्ढा ने निभाया था जो फिल्म में प्रेम यानि सलमान खान से शादी करना चाहती थी। लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई। लेकिन साहिला के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साहिला ने भी अपने क्यूट अंदाज़ से सभी का दिल जीत लिया था।
आज बदल चुका है पूरा लुक
बता दें कि हाल ही में साहिला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे सलमान खान के साथ खड़ी हुई नज़र आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि साहिला का पूरा लुक बदल चुका है। सभी यूजर्स भी उन्हें देख काफी हैरान हो गए हैं। साहिला के लुक्स ने सभी यूजर्स को हैरान कर दिया है। इस दौरान वे काली साड़ी में नज़र आ रही हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अभिनेता निर्मल से शादी की थी।