New Delhi: रेखा बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। रेखा ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज भी कई दर्शक रेखा की खूबसूरती पर अपनी जान छिड़कते हैं। आज भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। लेकिन बेशक आज रेखा के चहर पर मुस्कान नज़र आती है लेकिन इस मुस्कान के पीछे काफी दर्द भी छिपा हुआ है।
रेखा का फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया था। जिस व्यक्ति के प्यार में वे दीवानी थी उस शख्स के साथ उनकी शादी 6 महीने भी नहीं तिक पाई थी। आइए जानते हैं खबर विस्तार से।
बिज़नसमैन से की थी शादी
रेखा की बायोग्राफी “रेखा द अंटोल्ड स्टोरी” बाय यासेर उस्मान में रेखा की पर्सनल लाइफ के कई पहलुओं को उजागर किया गया है। दरअसल रेखा अपनी दोस्त बीना रमानी से मिलने दिल्ली जाती ही रहती थी। तब उनकी दोस्त ने ही बिज़नसमैन मुकेश अग्रवाल और रेखा को मिलाया था। दोनों जल्द ही एक दूसरे से प्यार कर बैठे और 1990 में दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। दोनों ने रात 10 बजे के बाद मंदिर में ही शादी की थी।
6 महीने में ही पति ने कर ली खुदखुशी
लेकिन रेखा की जिंदगी में कुछ और ही लिखा था। शादी के कुछ समय बाद मुकेश को बिज़नस में नुकसान हुआ। वहीं मुकेश चाहते थे कि रखा अब फिल्मों में काम न करें। ऐसे में दोनों के बीच काफी अनबन हो गई और बातचीत होना भी बंद हो गया था। 6 महीने में ही रेखा ने तलाक कि अर्जी को भी दे दिया था। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के कारण मुकेश डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली।