महज 4 साल में करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बनी फिल्म “पुष्पा” की हीरोइन रश्मिका मंदाना। रश्मिका ने रईसी में कई बड़ी अभिनेत्रियों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। हाल ही में रश्मिका अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म पुष्पा में नज़र आ रही हैं। दोनों ने फिल्म में शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म भी सुपरहिट जा रही हैं। वहीं बात करें रश्मिका की तो रश्मिका नेशनल क्रश भी रह चुकी हैं। बेशक उन्होंने बॉलीवुड में काम नहीं किया लेकिन उनके चर्चे बॉलीवुड में भी खूब होते हैं।

रश्मिका ने 2016 में आई फिल्म “किरिक पार्टी” से फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी। उनकी प्यारी सी मुस्कान ने हर किसी का दिल जीत लिया और आज अपनी कड़ी मेहनत और शानदार एक्टिंग से रश्मिका करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं। पहली फिल्म के बाद रश्मिका को कई फिल्में मिली और उन्हें सफलता मिलने का दौर भी शुरू हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो आज भी रश्मिका एक फिल्म के 3-4 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं। वहीं माना जाता है कि वे 30 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं। बेंगलुरु में रश्मिका के पास एक शानदार घर है। जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रूपये हैं। वहीं गोवा में भी रश्मिका के पास एक बंगला है। गोवा वाले घर की कई तस्वीरें भी रश्मिका ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

कुछ समय पहले रश्मिका ने हैदराबाद के गाची बावली इलाके में एक और बंगला भी खरीदा है। इस बंगले की कीमत भी करोड़ों रूपये बताई जा रही है। वहीं रश्मिका के पास कई लक्जरी गाड़ियाँ भी हैं जिसमें 50 लाख की मर्सिडीज बेंज़, 40 लाख की ऑडी Q3, टोयोटा इनोवा और क्रेटा गाड़ी भी शामिल है। आज रश्मिका रईसी में अनुष्का शेट्टी, नयनतारा जैसी कई बड़ी अभिनेत्रियों को भी टक्कर दे रही हैं। बता दें कि फिल्मों के अलावा रश्मिका विज्ञापनों से भी खूब पैसा कमाती हैं। एक विज्ञापन के दौरान रश्मिका अभिनेता विक्की कौशल के साथ भी नज़र आई थी। फिलहाल उनकी फिल्म पुष्पा खूब सुर्खियां बटोर रही है।