New Delhi : सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे में आए दिन चर्चाएँ होती हैं। दोनों का रिश्ता बेहद मजबूत बताया जाता है। अमिताभ ऐश्वर्या को अपनी बेटी श्वेता बच्चन की तरह ही प्यार देते हैं। ऐश्वर्या ने भी कई सार्वजनिक मौकों पर बिगबी के पैर छूकर ये साबित किया है कि वे अपने ससुर की बेहद इज्जत करती हैं।
एक मौका तो ऐसा भी था जब बिग बी अपनी बहू ऐश्वर्या के लिए रो पड़े थे। उनकी आँखों में अपनी बहू के लिए आँसू छलक गए थे। ऐसे मौके पर बिग बी ने ईश्वर को भी धन्यवाद कहा था। आइए जानते हैं बिग बी और उनकी बहू से जुड़ा ये किस्सा।
अपनी बहू ऐश्वर्या के लिए रोए थे अमिताभ बच्चन
कहते हैं न कि अपने परिवार से हर किसी को बेहद लगाव होता है। परिवार पर आई मुसीबत को देख हर कोई परेशान हो जाता है। ऐसा ही कुछ बिग बी के साथ भी हुआ था। दरअसल हम जानते हैं कि कुछ समय पहले बच्चन परिवार भी महामारी की चपेट में आ गया था। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया।
लेकिन ऐश्वर्या और उनकी बेटी आरध्या अस्पताल से बाद में आए थे। ऐसे में बिग बी को भी ऐश्वर्या और अपनी पोती आरध्या की चिंता हो रही थी। लेकिन जब उन्होंने अपनी बहू और पोती को घर वापस देखा तो वे अपने आँसू नहीं रोक पाए। बिग बी ने ट्वीट कर लिखा था कि “अपनी नन्ही से बिटिया और बहू रानी के अस्पताल से छुट्टी मिलने पर मैं अपने आँसू नहीं रोक पाया। हे ईश्वर आपका बहुत बहुत धन्यवाद। रिपोर्ट्स के मुताबिक जया बच्चन भी ऐश्वर्या से खूब प्यार करती हैं।