यदि पशु पक्षियों को थोड़ा भी प्यार दिया जाए तो वे भी आखिरी समय तक आपका साथ निभाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियोज़ वायरल होती ही रहती हैं जिसमें पशु-पक्षी और इन्सानों का प्यार देखने को मिलता है। कई बार ऐसी वीडियोज़ यूजर्स को भावुक भी कर देती हैं। हाल ही में एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इस वीडियो में एक बगुले ने सभी को भावुक कर दिया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग शख्स की मौत के बाद ये बगुला बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ वहीं चिता जलने तक वहीं बैठा रहा। इसके बाद जब लोग फूल चुगने गए तब भी बगुला बुजुर्ग की चिता के पास ही नज़र आया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
बगुले ने निभाया बुजुर्ग का साथ
दरअसल राजस्थान के अलवर ज़िले के रैनी इलाके के मुकदपूरा गाँव में मोतीलाल मीणा की मौत हो गई। इसके बाद उनके घर में भी महिलाओं का विलाप शुरू हो गया। लेकिन जब महिलाएं विलाप कर रही थी तो एक बगुला बुजुर्ग की अर्थी पर आकर बैठ गया। बगुला काफी देर तक अर्थी पर ही बैठा रहा। इसके बाद बगुला अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। अंतिम संस्कार के दौरान बगुला भी शमशान घाट आया।
यहाँ चिता की तेज तपन में भी बगुला बैठा ही रहा। लोगों का दावा है कि चिता जलने तक बगुला वहीं बैठा हुआ था। इसके बाद जब सब लोग चले गए उसके बाद भी बगुला वहीं बैठा रहा। तीसरे दिन जब लोग फूल चुगने गए तब भी बगुला चिता के पास ही नज़र आया। इस अनोखे रिश्ते को देखकर हर कोई भावुक हो गया है। बगुले का बुजुर्ग व्यक्ति के प्रति प्रेम देखकर हर कोई हैरान भी हो रहा है।
वन्यजीव प्रेमी थे मोतीलाल मीणा
दरअसल बगुले का ये प्रेम सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक मोतीलाल एक वन्यजीव प्रेमी थे जो वन्य प्राणियों से बेहद प्यार करते थे। वे वन्य प्राणियों की हर जरूरत का भी ख्याल रखा करते थे। इसलिए इस बगुले का भी मोतीलाल के साथ जुड़ाव होगा।
गौरतलब है कि मोतीलाल कुछ समय पहले लकवा से ग्रसित हो गए थे। इलाज के दौरान ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन बगुला और मोतीलाल का प्यार अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।