चुनावी तारीखों के ऐलान होने के बाद अब चुनवी प्रदेशों में हलचल तेज हो गई है। हर पार्टी खुद को बेहतर बताने और दूसरों को मात देने में लग गई है। अब उत्तरप्रदेश से ऐसी ही एक खबर सामने आई है। जिसमें मुलायम सिंह यादव के समधी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं दो और नेता भी हैं जिन्होंने BJP में शामिल होने का फैसला किया है।
दरअसल हाल ही में अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाक़ात कर बड़ी सियासी चाल चली है। लेकिन अब बीजेपी और योगी ने जो मात दी है उससे वाकई मुलायम सिंह यादव भी हिल गए होंगे। हाल ही में सपा से कई लोग BJP में शामिल हो गए हैं। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
Congress MLA from Behat (Saharanpur) Naresh Saini, Sirsaganj (Firozabad) MLA Hari Om Yadav, and former SP MLA Dr Dharmpal Singh join BJP in presence of senior Uttar Pradesh BJP leaders in Delhi pic.twitter.com/9LWh0KPQXO
— ANI (@ANI) January 12, 2022
मुलायम के समधी भी हुए BJP में शामिल
दरअसल हाल ही में उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद के सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव BJP में शामिल हुए हैं। सदस्यता ग्रहण करने के दौरान हरिओम के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसार मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे। बता दें कि हरिओम मुलायम के समधी लगते हैं। हरिओम के सगे भाई रामप्रकाश की बेटी की शादी मुलायम के भतीजे से हुई है।
दो और नेता हुए BJP में शामिल
हरिओंक के साथ साथ दो और नेता भी BJP में शामिल हो गए हैं। जिसमें एक नाम उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के बेहट से कॉंग्रेस विधायक नरेश सैनी का है। वहीं सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव भी BJP में शामिल हो चुके हैं। इन दोनों नेताओं ने भी बीजेपी के अध्यक्ष और दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में ही सदस्यता को ग्रहण किया है। हालांकि अब ये बदलाव चुनाव में कमाल कर पाएगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।