राजनीति में कम क्या हो जाए ये किसी को नहीं पता। राजनीति में ऐसे कई मौके आते हैं जो वाकई हैरान कर देने वाले होते हैं। अब हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल जल्द ही उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में उत्तरप्रदेश की एक सीट पर विवाद बढ़ गया है जिसमें पति पत्नी ही आमने सामने आ गए हैं।
ये सीट लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट है। इस सीट पर BJP की स्वाति सिंह विधायक हैं। लेकिन अब माना जा रहा है कि इस सीट से उनके पति दयाशंकर सिंह चुनाव लड़ सकते हैं। ये खबर अब सोशल मीडिया पर भी टूल पकड़ने लगी है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
राजनीति में पति पत्नी आए सामने
दरअसल लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट पर स्वाति सिंह विधायक हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले उनके पति दयाशंकर सिंह के बड़े स्तर पर दावेदारी वाले होर्डिंग लगाए गए। वहीं दयाशंकर के कई बड़े बैनर भी लगाए गए। दयाशंकर ने भी पिछले कुछ दिनों में पैदल यात्राओं और बाइक जुलूसों में भी अपनी हाज़िरी दर्ज कराकर इस बात को हवा दी। हालांकि स्वाति और दयाशंकर BJP के बड़े नेता है। स्वाति BJP में राज्यमंत्री भी हैं।
दोनों का बयान आया सामने
बता दें कि इस मामले में दोनों ने अपने बयान भी जनता के साथ साझा किए हैं। जिसमें स्वाति ने कहा कि उन्हें किसी कि भी दावेदारी के बारे में नहीं पता है और उन्हें खुद कि भी दावेदारी के बारे में नहीं पता है। वहीं दयाशंकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले चुनाव में विवाद के कारण उनका टिकट कट गया था। जिसके बाद उनकी पत्नी को टिकट दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि यदि संगठन चाहेगा तभी वे चुनाव लड़ेंगे।