मुकेश अंबानी आए दिन अपने किसी न किसी काम से सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। अरबपति मुकेश अंबानी के पास पैसों की कोई कमी नहीं है आए दिन वे नई नई प्रॉपर्टी भी खरीदते ही रहते हैं। अब हाल ही में मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क में एक नई प्रॉपर्टी को खरीदा है। इस बात का ऐलान खुद रिलाइंस कंपनी ने ही किया है।
दरअसल हाल ही में मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क के सबसे लक्जरी होटल को खरीदा है। इस होटल को न्यूयॉर्क का सबसे आलिशान होटल माना जाता है। लेकिन ये डील करोड़ों रूपये में तय हुई है। इस डील की कीमत जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
मुकेश अंबानी ने खरीद न्यूयॉर्क का लक्जरी होटल
दरअसल हाल ही में रिलाइंस कंपनी की ओर से इस बात के बारे में जानकारी दी गई है कि मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क के सबसे प्रतिष्ठित होटल को खरीद लिया है। इस होटल का नाम मैंडरिन ओरिएंटल है। इस होटल को 2003 में न्यूयॉर्क के 80 कोलंबस सर्कल के पास बनाया गया था। इस होटल को वैश्विक मान्यता प्राप्त हैं वहीं इस होटल ने कई प्रतिष्ठित अवार्ड भी अपने नाम किए हैं। रिलाइंस के मुताबिक इस होटल का रेवेन्यू 2020 में 15 मिलियन डॉलर ही रह गया जबकि 2018 में इस होटल का राजस्व 115 मिलियन डॉलर था।
करोड़ों में तय हुई डील
बता दें कि इस डील को 98.15 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि करीब 728 करोड़ रूपये में तय किया गया है। ये पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी ने इतनी महंगी और प्रतिष्ठित प्रॉपर्टी को खरीदा है। हाल ही में मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन के पहले आइकॉनिक कंट्री क्लब और गोल्फ रिज़ॉर्ट स्टोक पार्क को भी खरीदा था। इस प्रॉपर्टी को मुकेश अंबानी ने 57 मिलियन पाउंड यानि 592 करोड़ रूपये में अपने नाम किया था।