शराब कारोबारी के घर मिला करोड़ों रुपया, पैसे गिनने के लिए लगानी पड़ी 6 मशीनें

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

आमतौर पर सोशल मीडिया पर कई ऐसी खबरें वायरल होती ही रहती हैं जिन्हें देखकर वाकई हैरानी हो जाती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक शराब कारोबारी के घर पर छापेमारी की है। इस कारोबारी के घर से इतना पैसा मिला कि गिनने के लिए 6 मशीनों का इस्तेमाल करना पड़ा।

इस शराब कारोबारी का नाम शंकर राय बताया जा रहा है जो मध्यप्रदेश के दामोह में रहते हैं। लेकिन हाल ही में राय के घर पर आयकर अधिकारियों ने छापा मारा जिसमें नोटों की गड्डियाँ मिली। वहीं राय परिवार ने पैसे को आयकर विभाग की नज़रों से बचाने के लिए पानी के टैंक में ही डाल दिया। आइए जानते हैं खबर विस्तार से।

छापेमारी से पहले पानी के टैंक में छिपाए पैसे

दरअसल हाल ही में शराब कारोबारी राय परिवार के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। जिसमें करोड़ों रूपये बरामद किए गए हैं। इस छापेमारी से जुड़ी कई ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जो आपको भी हैरान कर देंगी। वीडियो में आयकर विभाग की टीम टैंक में से पैसों का बैग निकालती हुई नज़र आ रही है। दरअसल जैसे ही राय परिवार को छापेमारी की भनक हुई तो उन्होंने पैसों से भरा बैग पानी के टैंक में डाल दिया।

नोट सुखाते नज़र आए आयकर विभाग के लोग

बता दें कि इसी के साथ एक और वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें आयकर विभाग की टीम नोटों को सुखाती हुई नज़र आ रही है। एक हेयर ड्रायर से पैसे सुखा रहा है तो एक स्त्री से नोटों को सुखा रहा है। बताया जा रहा है कि टीम को इतना पैसा मिला कि गिनने के लिए 6 मशीने लगानी पड़ी। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक राय परिवार से करोड़ों रूपये, सोना, हीरे और कई महंगी गाड़ियाँ बरामद की गई हैं

- Advertisement -spot_img

Latest News

यह अभिनेता निभा चुका है खूंखार विलेन का किरदार, टॉप 5 फिल्मों से बटोरी सुर्खियां

फिल्म जगत में कई सितारे हैं जिन्होंने हीरो नहीं बल्कि विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीता है। इन्हीं सितारों...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े