पंजाब में चुनाव बेहद करीब हैं। ऐसे में पंजाब में सियासी घमासान भी चल रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा सुर्खियां सोनू सूद की बहन मालविका बटोर रही हैं। दरअसल सोनू सूद ने महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की थी और आज भी कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने उनकी बहन मालविका के चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया था।
जिसके बाद से हर कोई बस यही बात जानना चाहता था कि आखिर सोनू की बहन मालविका किस सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं। अब हाल ही में इस बात का खुलासा भी हो गया है। मालविका आज काँग्रेस में शामिल हो चुकी हैं।
कॉंग्रेस में शामिल होकर इस सीट से लड़ेंगी चुनाव
बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका काँग्रेस में शामिल हो चुकी है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में मालविका ने काँग्रेस को जॉइन किया है। वहीं मालविका भी मोगा की सीट से ही चुनाव लड़ने वाली हैं। अब वे औपचारिक रूप से काँग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। अब मालविका ने भी इस मौके पर खुद को समाज सेवा के लिए समर्पित करने की बात कही है।
सिद्धू का बयान आया सामने
बता दें कि इस मौके पर सिद्धू ने भी अपना बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि “ये बहुत ही कम होता है जब मुख्यमंत्री और पार्टी के चीफ किसी के घर इस सम्मान के लिए पहुंचे” वहीं सिद्धू ने मालविका को इस सम्मान के काबिल भी बताया है। वहीं सिद्धू ने ये भी कहा कि “मालविका एक पढ़ी लिखी महिला हैं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं उनकी यही पढ़ाई उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद भी करेगी। कुछ समय पहले सोनू सूद ने ये भी बताया था कि उनकी बहन को कई पार्टियों से ऑफर मिले थे।