सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़ी कई मेजदार वीडियोज़ वायरल होती ही रहती हैं। ये वीडियो देखने में इतनी मजेदार होती हैं कि किसी का भी दिल जीत लें। आमतौर पर इन्सानों की दोस्ती की तो बातें खूब होती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों की दोस्ती भी देखने को मिल जाती है। हाल ही में एक ऐसी ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बंदर और हिरण की दिल छू लेने वाली दोस्ती नज़र आ रही है। दोनों ही वीडियो में बेहद क्यूट दिख रहे हैं। हर किसी यूजर को भी ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं इस वीडियो से जुड़ी कुछ खास बातें।
बंदर ने की हिरण की सवारी
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बंदर और हिरण की अनोखी दोस्ती देखने को मिल रही है। ये वीडियो यूजर्स को बेहद पसंद आ रही है। इस वीडियो में बंदर हिरण के ऊपर बैठा हुआ है। दोनों की दोस्ती देख यूजर्स भी हैरान हो रहे हैं। बंदर और हिरण वीडियो में बेहद क्यूट लग रहे हैं। हालांकि लोगों का मानना है कि ये बंदर हिरण के ऊपर जबरदस्ती चढ़ा हुआ है।
View this post on Instagram
उतरने का नाम नहीं ले रहा बंदर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर हिरण के ऊपर चढ़ा हुआ है और आराम से बैठा है। लेकिन कुछ देर बाद हिरण भागने लगता है। हालांकि बंदर हिरण को रोकने की कोशिश भी करता है। जब हिरण तेजी से भाग रहा है तो बंदर उसे कसकर पकड़ भी लेता है। बाद में हिरण और तेजी भागने लगता है जिससे बंदर अचानक से गिरने भी लगता है पर फिर बंदर खुद को संभालकर हिरण के ऊपर ही चढ़ जाता है। हिरण भी वीडियो में बेहद बेचैन सा दिखा रहा है परंतु बंदर उतरने का नाम नहीं ले रहा है।
बंदर और हिरण ने जीता यूजर्स का दिल
बंदर और हिरण की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स को भी ये वीडियो खूब पसंद आ रही है। हिरण और बंदर की क्यूटनेस सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है। इस वीडियो को Viralhog नाम के सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा साझा किया है। इस वीडियो को अब तक 19 हज़ार से भी ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं। इतना ही नहीं 3 हज़ार से ज्यादा यूजर्स इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं।