माँ बेटे का रिश्ता बेहद ही खूबसूरत होता है। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि अपने बेटे के दुनिया से जाने पर किसी माँ ने खुशी जताई हो। यदि नहीं तो आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने बेटे की मौत पर बेहद खुशी है।
इस महिला का नाम व्हिटनी फ्रौस्ट है जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपने बेटे की मौत की खबर को साझा किया और कहा कि वे अपने बेटे के दुनिया से चले जाने पर बेहद खुश हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।
बेटे के जाने पर जताई खुशी
द सन के मुताबिक व्हिटनी के बेटे की उम्र 6 वर्ष की थी जो हेरिसन इन्फ़ैंटाइल न्यूरोएक्सोनल डिस्ट्रोफी नाम की बीमारी से पीड़ित था। जानकारी के मुताबिक ये एक ऐसा न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जिसमें एक्सोन पर बुरा असर होता है। एक्सोन, नर्व सेल का वो भाग है जो व्यक्ति के मस्तिष्क से संदेश प्राप्त करती है और शरीर के अन्य हिस्सों तक पहुंचाती है।
व्हिटनी अपने बेटे का इलाज भी करा रही थी लेकिन उसकी सेहत पर अच्छा असर नहीं हो रहा था। लेकिन अब अपने बेटे के जाने के बाद व्हिटनी खुश हैं क्यूंकि उनका मानना है कि “अब उनके बेटे को और दुख नहीं सहन करना पड़ेगा”
बेटी की सता रही है चिंता
बेटे के दुनिया को अलविदा कहने की खबर व्हिटनी ने सोशल मीडिया पर ही साझा की जिसके साथ व्हिटनी के बेटे की कई तस्वीरें भी थी। हालांकि अब व्हिटनी को उनकी बेटी की चिंता भी सता रही है क्यूंकि उनकी बेटी भी इसी बीमारी से ग्रसित हैं और डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है और कोई भी व्यक्ति इस बीमारी के साथ ज्यादा समय तक नहीं जी पाता।