बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। करीना ने अपनी कई फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। वहीं करीना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। ऐसे में उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं।
हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें करीना कपूर बेहद ही अजीब नज़र आ रही हैं। जिन लोगों ने करीना को कभी बिना मेकअप के नहीं देखा है वो लोग शायद करीना को ऐसे देख डर ही जाएंगे। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
करीना की पुरानी बिना मेकअपवाली तस्वीर ने किया दर्शकों को हैरान
दरअसल हाल ही में करीना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं जिसमें करीना बिना मेकअप के नज़र आ रही हैं। वहीं तस्वीर में उनके गाल भी पिचके हुए हैं और साथ ही उनकी आँखों के नीचे काले धब्बे भी हैं। बताया जा रहा है कि ये करीना की काफी पुरानी तस्वीर है जब वे फिल्मों में एंट्री के मेहनत कर रही थी। गौरतलब है कि करीना ने 2000 में आई फिल्म “रिफ़्यूजी” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
बबीता ने तोड़ी कपूर खानदान की परंपरा
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक कपूर खानदान में बहुओं और बेटियों को फिल्मों की दुनिया में काम करने की इजाजत नहीं थी। लेकिन करीना की माँ बबीता ने इस परंपरा को तोड़ा। उन्होंने सबसे पहले अपनी बड़ी बेटी करिश्मा को फिल्मी दुनिया के लिए तैयार किया उसके बाद करीना ने भी करिश्मा की तरह फिल्मी दुनिया में पहचान बनाई। वहीं करीना भी बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थी इसलिए भी उन्होंने फिल्मों में जाने का फैसला कर लिया था।