आमतौर पर देखा जाता हैं कि पालतू जानवरों के लिए लोग अपने घरों में ही छोटे छोटे घर बनाते हैं। वहीं वे उनकी हर जरूरत का भी ख्याल रखते हैं। लेकिन आवारा जानवरों के साथ हर कोई बुरा बर्ताव ही करता है। वहीं इन जानवरों को भी कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन ऐसे भी कुछ लोग इस दुनिया में हैं जो जानवरों के प्रति दरियादिली का भाव रखते हैं और उनकी मदद करते हैं।
हाल ही में एक ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है। तस्वीर में शख्स ने अपने नेक कार्य से हर किसी का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा ने भी शख्स की खूब तारीफ की है।
बारिश में भीगते कुत्ते की शख्स ने ऐसे की मदद
हम जानते हैं कि टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। रतन टाटा आए दिन अपने सोशल मीडिया पर भी कई ऐसी तस्वीर और वीडियो साझा करते ही रहते हैं जो बहुत ही कम समय में सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाती हैं। अब हाल ही में रतन टाटा ने ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कि है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि काफी तेज बारिश हो रही है। इस दौरान एक शख्स छाता लिए खड़ा हुआ है। लेकिन खास बात ये हैं कि शख्स के छाते के नीचे एक कुत्ता भी बैठा हुआ है। शख्स भी दोनों को बारिश से बचाते हुए खड़ा हुआ है। कुत्ता भी छाते के नीचे इस तरह बैठा है जिससे उसे बारिश से कोई परेशानी न हो।
रतन टाटा ने की शख्स की तारीफ
बता दें कि अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। हर कोई इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहा है तस्वीर को रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि
“इस मानसून में हर आवारा जानवर को आराम देना। ताज होटल का ये कर्मचारी काफी दयालु था कि उसने अपने छाते को एक आवारा कुत्ते के साथ साझा किया, जबकि बारिश बहुत तेज थी। मुंबई की भागदौड़ में दिल को छू लेने वाला एक पल”