बॉलीवुड में एश्वर्या लाखों दिलों की धड़कन मानी जाती है। एश्वर्या ने अपनी दमदार एक्टिंग से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है। आज भी एश्वर्या को बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया जाता है। वहीं एश्वर्या की खूबसूरती पर भी लाखों लोग अपनी जाना छिड़कते हैं। शादी के बाद भी एश्वर्या इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और अब भी उनके पास कई प्रोजेक्ट भी हैं।
लेकिन जब बात खूबसूरती की आती है तो बता दें कि एश्वर्या की भाभी उन्हें खूबसूरती में मात देती है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं एश्वर्या की भाभी श्रीमा राय की। श्रीमा वाकई एश्वर्या से भी ज्यादा खूबसूरत नज़र आती हैं। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
बेहद खूबसूरत हैं एश्वर्या की भाभी श्रीमा
दरअसल आज हम आपको एश्वर्या की भाभी श्रीमा राय के बारे में बता रहे हैं। श्रीमा एश्वर्या के बड़े भाई आदित्य राय की पत्नी हैं। श्रीमा एक फैशन एंड ब्यूटी ब्लॉगर भी हैं। वे कई बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। इतना ही नहीं श्रीमा ने 2009 में Mrs इंडिया ग्लोबल का खिताब भी जीत चुकी है और जब बात खूबसूरती की आए तो वाकई श्रीमा के सामने उनकी ननद एश्वर्या भी फीकी पड़ जाती है।
बेहद ही खास है ननद भाभी का रिश्ता
बता दें कि एश्वर्या और श्रीमा का रिश्ता बेहद ही खास है। हालांकि श्रीमा का बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं है लेकिन इसके बाद भी दोनों में ख़ासी बनती है। कई बार एश्वर्या भी अपनी भाभी की तारीफ कर चुकी हैं। उन्होंने श्रीमा को अपनी बेटी की “गुल्लू मामी” बताया था। वहीं श्रीमा भी कई बार एश्वर्या की तारीफ कर चुकी हैं और उन्होंने बताया था कि एश्वर्या हमेशा उनके बच्चों का अच्छे से ध्यान भी रखती हैं।