सोनू सूद महामारी के बीच एक नायक के रूप में उभरे हैं। इस मुश्किल समय में सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की है। जिसके बाद लोग उन्हें आम जनता का मसीहा मानने लगे हैं। आज जब किसी को मदद की जरूरत पड़ती है तो सोनू सूद कभी पीछे नहीं हटते।
अब हाल ही में एक बार फिर से सोनू सूद ने सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोनू सूद ने सभी को मदद ऑफर की है और ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में जो सोनू सूद ने लिखा है वे वाकई दिल जीतने वाला है।
देश में बढ़े महामारी के मामले
हम जानते हैं कि एक बार फिर से देश में महामारी बढ़ने लगी है। आए दिन कई केस सामने आ रहे हैं। इसी बीच सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है जिसने वाकई सभी को खुश कर दिया। ट्वीट में सोनू सूद ने सभी से मदद लेने की अपील की है। जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ भी कर रहा है। सोनू सूद वाकई हर किसी के लिए उनके मसीहा बन चुके हैं।
ट्वीट कर कही बड़ी बात
दरअसल हाल ही में सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “महामारी के मामले कितने भी क्यूँ न बढ़ जाएँ ईश्वर न करे कभी मेरी जरूरत पड़े, लेकिन अगर कभी पड़ी तो याद रखना मेरा फोन नंबर अभी भी वही है” सोनू सूद हमेशा एक फोन कॉल से ही जरूरतमंद तक मदद पहुंचा देते हैं। इस तस्वीर में उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है कि “हमेशा केवल एक फोन कॉल….सुरक्षित रहे” इसके बाद अब हर कोई सोनू सूद के प्रयासों की तारीफ कर रहा है।