भारत सरकार किसानों के उत्थान के लिए आए दिन नई नई योजना बनाते ही रहते हैं। अब हाल ही में PM मोदी ने देश के किसानों को नए साल का तोहफा दे दिया है। जिसके बाद किसान भी बेहद खुश हैं। पीएम मोदी ने PM किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त को रिलीज़ कर दिया है।
अब किसानों के अकाउंट में भजी 20,900 करोड़ रूपये ट्रांसफर किए गए हैं। इस स्कीम को 1 दिसंबर 2018 को शुरू किया गया था। और आज तक इस स्कीम किस किस्त में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई।
PM मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि स्कीम
दरअसल नए साल के अवसर पर पीएम मोदी ने भारत के किसानों को एक नई सौगात दी है। इस दौरान PM मोदी ने PM किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त को रिलीज़ कर दिया है। इस कार्यक्रम को भी ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया गया था। इस दौरान PM मोदी ने किसानों के लिए राशि भी जारी की है। अब सभी किसानों के बैंक में 2000 रूपये ट्रांसफर किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस किस्त का लाभ किसान 31 मार्च 2022 तक उठा पाएंगे।
आवेदन करने के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
अब इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए कई किसानों ने रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है। लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि आधार कार्ड और बैंक अकाउंट जानकारी अच्छे से भरी गई हो। वहीं रिवेन्यू कार्ड पर भी जानकारी को ध्यान से भरा जाना चाहिए। हालांकि इसमें आयकर दाताओं को फायदा नहीं होगा। वहीं सरकार की ओर से हेल्प लाइन नंबर (011-24300606 या 155261) को भी जारी किया है। जिससे सरकार और लाभार्थी को आसानी हो। वहीं जिनकी पेंशन 10 हज़ार से ज्यादा है वे भी इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पाएंगे।