New Delhi: अमूमन देखा जाता है कि किसी बड़ी कंपनी में नौकरी के लिए ज़्यादातर एमबीए लोगों को ही प्राथमिकता दी जाती है| लेकिन हमारे भारत देश में ही एक ऐसी कंपनी भी है जो एमबीए की जगह अब आईएएस को अपने यहाँ नौकरी देती है| अब आप सोच रहे होंगे कि क्या उन्हें भी वैसा ही कार्य सौंपा जाता है जो आमतौर पर आईएएस करते हैं? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब साथ ही जानेंगे इस कंपनी की कुछ खास बातों को भी|
रिलायंस जियो में करते हैं आईएएस अफसर काम
रिलायंस जियो को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है| रिलायंस जियो आज देश विदेशों में अपनी जगह बनाती जा रही है| कोरोना काल में भी रिलायंस जियो को फायदा ही हुआ है| लेकिन सोचने वाली बात यह है कि क्या कंपनी के आगे जाने का कारण सिर्फ और सिर्फ मुकेश अंबानी हैं या कोई और भी है जो इस कंपनी को आगे ले जाने में अपनी महवपूर्ण भूमिका निभा रहा है| तो इसका उत्तर है हाँ, रिलायंस जियो में काम करने वाले कर्मचारी भी इस कंपनी को आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं| एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी में 100 से भी ज्यादा आईएएस अफसर काम करते हैं|
कैसे होता है रिलायंस जियो में नौकरी के लिए साक्षात्कार
आमतौर पर जब आप किसी बड़ी नौकरी के लिए जाते हैं तो आपसे तरह तरह के सवाल पूछे जाते हैं आपसे आपके परिवार, आपकी शिक्षा आदि के बारे में पूछा जाता है, लेकिन रिलायंस में इस तरह के प्रश्न करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती है| क्यूंकि वहाँ साक्षात्कार के लिए भी वही जा सकता है जिसके पास उच्चतम शिक्षा की डिग्री होती है साथ ही साथ उसका काफी अच्छा अनुभव भी होता है| रिलायंस में लोगों से साक्षात्कार में व्यावहारिक प्रश्न किए जाते हैं|
सिर्फ 2 प्रश्नों के आधार पर मिलती है रिलायंस में नौकरी
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि रिलायंस में 100 से भी ज्यादा आईएएस अफसर काम करते हैं और जब उनका साक्षात्कार लिया जाता है तो मुकेश अंबानी सिर्फ 2 प्रश्न ही पूछते हैं| उदाहरण के लिए जब कोई व्यक्ति साक्षात्कार के लिए आता है तो मुकेश अंबानी उसके सामने अपना कोई नया प्लान रख देते हैं और उससे पूछते हैं कि आपको इसको पूरा करने में कितना खर्च आएगा, उसके बाद मुकेश अंबानी को वो वह व्यक्ति जितना भी खर्च बताता है तो वह उसे मान लेते हैं और उससे कहते हैं कि आपको अगले आने वाले सालों में मुझे इस पालन में 50 प्रतिशत का मुनाफा कराना होगा| क्या आप कर पाएंगे?
रिलायंस के सीईओ और बड़े पद पर काम करने वालों को मिलती हैं अनेकों सुविधाएं
एक जानकारी के मुताबिक पता चला है कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के सीईओ को 2 से 3 करोड़ का वेतन दिया जाता है, साथ मुकेश अंबानी ने उन्हें एक प्राइवेट चार्टर जेट भी दे रखा है| ऐसे ही रिलायंस में बड़े पद पर काम करने वालो के लिए मुकेश अंबानी ने कई जेट खरीद रखे हैं| रिलायंस के सीईओ को वेतन के साथ साथ हर महीने एक विदेश की यात्रा और रोजाना शाम में उसके मनोरंजन के लिए आयोजन जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं|