आज के समय में चोरी की घटना काफी आम हो चुकी है। कहीं कहीं तो ऐसे मामले भी समाने आते हैं जहां चोर दिन दहाड़े ही चोरी कर लेते हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनकी चोरी में बरसों की जमा पूंजी भी चली जाती है। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि चोरो ने पहले चोरी कि हो और उसके बाद सारा सामान भी वापस कर दिया हो इतना ही नहीं चोरों ने इसके लिए माफी भी मांगी हो?
दरअसल हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई हैं जिसमें चोरों ने पहले चोरी की और उसके बाद शख्स की गरीबी को देखकर उसके सामान को माफीनामे के साथ वापस भी कर दिया। आइए जानते हैं पूरी खबर।
चोरों ने गरीब के घर की चोरी
दरअसल ये मामला उत्तरप्रदेश के बांदा ज़िले से सामने आया है जिसमें कुछ चोरों ने एक गरीब की दुकान से सामान चुराया। दरअसल दिनेश तिवारी ने कर्ज़ लेकर अपनी वेल्डिंग की दुकान को शुरू किया था। लेकिन जब 20 दिसंबर को वे अपनी दुकान पर गए तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है वहीं दुकान से सामान भी गायब था जिसके बाद दिनेश ने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया।
चोरों ने वापस किया चोरी का सामान
लेकिन जैसे ही चोरों को इस बात का पता लगा कि शख्स बेहद गरीब हैं तो चोरों ने एक डिब्बे में सारे सामान को पैक किया और उसे वापस कर दिया। इतना ही नहीं चोरों ने डिब्बे पर एक माफीनामा भी लिखा था। इस चोरी की कहानी अब खूब सुर्खियां बटोर रही है वहीं दिनेश भी अपना सामान वापस पाकर बेहद खुश हैं। कई लोग तो चोरों की भी तारीफ कर रहे हैं।