हाल ही में एक खबर सामने आई हैं जिसमें एक बैंक अगले वर्ष की 1 जनवरी से पैसा जमा कराने और बैंक से पैसा निकालने पर भी चार्ज लेगा। जिन भी लोगों का इस बैंक में खाता है उनके लिए ये बेहद ही आवश्यक खबर है। बता दें कि इस बैंक का नाम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक है। ये बैंक 1 जनवरी 2022 से बैंक में पैसा जमा कराने और पैसा निकालने पर भी चार्ज लगाएगा।
हालांकि कई तरह के अकाउंट वालों को चार बार कैश फ्री निकालने की सुविधा भी दी गई है। वहीं इसके बाद चार्ज देना होगा। बैंक ने पैसे जमा कराने की लिमिट भी तय कर दी है। लिमिट ज्यादा होने पर पैसा जमा कराने पर भी चार्ज देना होगा। आइए जानते हैं।
कैश निकालने पर होगा चार्ज
इस बैंक में तीन तरह के अकाउंट खोले जाते हैं। जिसमें बेसिक सेविंग अकाउंट, सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट शामिल है। बैंक के मुताबिक बेसिक सेविंग खाता धारक हर महीने 4 बार कैश निकाल सकेंगे जिसके लिए उन्हें कोई भी चार्ज नहीं देना होगा लेकिन इसके बाद उन्हें 0.50 फीसदी के हिसाब से चार्ज देना होगा। जो कम से कम 25 रूपये हो सकता है।
10 हज़ार से ज्यादा जमा कराने पर लगेगा चार्ज
वहीं यदि सेविंग और करंट खाता धारक खाते में पैसा जमा कराना चाहते हैं तो वे सिर्फ 10 हज़ार रूपये ही बिना किसी चार्ज के जमा करा पाएंगे। 10 हज़ार से ज्यादा पैसे जमा कराने के लिए उन्हें चार्ज देना होगा। 10 हज़ार से ज्यादा पैसे डिपॉजिट कराने पर 0.50 प्रतिशत के हिसाब से ही चार्ज देना होगा जो कम से कम 25 रूपये होगा। बैंक ने इस नियम को 1 जनवरी 2022 से लागू करने की घोषणा की है।