सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरें वायरल होती ही रहती हैं जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो जाता है। आज के समय में हर कोई पैसा कमाने के लिए ही मेहनत कर रहा है। आज के समय में पैसों को लेकर धोखाधड़ी भी बढ़ती ही जा रही है। लेकिन अचानक किसी को करोड़ों रूपये मिल जाए तो वाकई उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा।
हाल ही में एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि एक शख्स ने बैंक में अचानक से करोड़ों रूपये आ गए जिसके बाद शख्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। शख्स ने पैसे आते ही 76 लाख की शॉपिंग भी कर ली। लेजकिन अब उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
शख्स के खाते में आए करोड़ों रूपये
दरअसल ये मामला उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है। शख्स का नाम करन शर्मा है जो रातों रात करोड़पति बन गया। दरअसल करन का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की लखनऊ की बंथरा ब्रांड में करन का अकाउंट हैं। लेकिन अचानक से कुछ तकनीकी खामियों के कारण उनके बैंक में एक करोड़ रूपये से भी ज्यादा रूपये ट्रांसफर हो गए। करन पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं। ऐसे में उन्होंने डेबिट कार्ड से कुछ खरीदा तब उन्हें इस बात का पता चला।
उनके बैंक में पहले 1983 रूपये थे लेकिन अचानक से करोड़ों रूपये बैंक में देखकर करन भी काफी खुश हो गए। करन ने तुरंत इन पैसों से शॉपिंग करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी पत्नी के लिए गहनें खरीदे तो वहीं उन्होंने एक गाड़ी और बाइक को भी बुक करा दिया। इन सब में करन ने 76 लाख रूपये खर्च कर दिए थे।
दर्ज हुआ केस
इस मामले की जानकारी जैसे ही शाखा प्रबन्धक को हुई तो उन्होंने इस मामले की पड़ताल करना शुरू कर दिया। जिसमें पता चला कि करन का खाता बैंक सर्वर से लिंक हो गया था जिसके करन ये सब हुआ। इसके बाद खाते को फ्रीज़ कर दिया गया। मैनेजर ने पुलिस में शिकायत भी दराज कराई। इसके बाद करन और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि अभी भी टीम इस ममलें की जांच कर रही है। क्यूंकि अभी भी इस मामलें भी ऐसी कई बातें हैं जो समझना बेहद जरूरी है। लेकिन ये खबर अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।