Delhi: हम जानते हैं कि आज भी ऐसे कई लोग हैं जो दिल्ली में सपना आशियाना बनाने का सपना देखते हैं। वहीं हर कोई सस्ते दामों पर दिल्ली में घर खरीदने का सपना देख रहा है। यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद ही खास होने वाली है। हाल ही में दिल्ली से खबर सामने आई है कि दिल्ली में दिल्ली विकास प्राधिकरण जल्द ही 13000 फ्लैट की बिक्री करने वाला है।
बताया जा रहा है कि स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत 2021 में फ्लैटों की बिक्री की गई थी जिसमें से कुछ फ्लैट बच गए थे। ऐसे में ड्रॉ से ही ख़रीदारों को फ्लैट अलॉट किए गए थे। लेकिन अब बचे हुए फ्लैटों पर भी दोबारा आवेदन लेने की योजना चल रही है। इसके लिए एजेंसी को पहले मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी। माना जा रहा है कि डीडीए का ये आवेदन मंत्रालय द्वारा भी जल्द ही मंजूर कर लिया जाएगा।
जल्द दिल्ली में बिकने वाले हैं 13 हज़ार फ्लैट
बता दें कि अब जल्द ही दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा बचे हुए 13000 फ्लैटों की बिक्री की जा सकती हैं। वहीं ये बिक्री भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही की जाएगी। बता दें कि स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 में 18335 फ्लैटों की बिक्री के लिए आवेदन मांगे गए थे जिसमें से 5227 ही ख़रीदारों को दिए गए। अब बचे हुए फ्लैटों के लिए दोबारा से आवेदन मांगे जा सकते हैं। दिल्ली के अतिरिक्त एनसीआर व हरियाणा के उन लोगों के लिए भी यह सुनहरी मौका हो सकता है जो अपने घरों को छोड़कर इस समय दिल्ली में नौकरी और व्यवसाय के लिए रह रही हैं, डीडीए ने उन लोगों को भी यह मौका दिया है कि वह अपना खुद का घर ले सकते हैं. मगर इसके लिए उन्हें समय रहते आवेदन करना होगा. तभी उनका अपना घर लेने का सपना पूरा हो सकता है.
ऐसे में जो भी दिल्ली में घर खरीदने की इच्छा रखता है वे कम दामों पर ही इन फ्लैटों को खरीद सकता है। इसके लिए मंत्रालय में आवेदन किया गया है और अप्रूवल आते ही इस पर काम करना भी शुरू कर दिया जाएगा। ये फ्लैट पुरानी आवासीय योजना के बचे हुए हैं जिन्हें दोबारा बेचने की योजना चल रही है। अंतिम रूप से खरीददारों को ड्रॉ सिस्टम से ही चुना जाना है। सरेंडर किए गए फ्लैटों के लिए और रिजेक्ट हुए व नहीं बिक पाने वाले फ्लैटों के लिए ड्रॉ किया जाना है।
इन जगहों पर मिल खाली पड़े हैं फ्लैट
बता दें कि ये दिल्ली में कई जगहों पर ये फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा फ्लैट भी नरेला में ही हैं। यहाँ करीब 8000 फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। इसके अलावा द्वारका, रामगढ़, लोकनायक पुरम, रोहिणी और सिरसपुर में भी खाली पड़े हुए हैं।
अधिकरियों के मुताबिक कई ख़रीदारों का ड्रॉ में नाम भी आ चुका है लेकिन उन्होंने आवंटन नहीं कराया है ऐसे में इन ख़रीददारों को भी ड्रॉ में हिस्सा लेने का मौका दिये जाने की बात सामने आई है। ऐसे 20% खरीददार इस ड्रॉ में हिस्सा ले पाएंगे।